प्रयागराज। लोकतंत्र का विकृतम रूप नगर निगम प्रयागराज के नैनी स्थित एडीए कालोनी में देखने को मिल रहा है जहाँ के आम नागरिक व मतदाता नये मेयर के नाराजगी का शिकार होकर गंदगी व कूड़ा के ढेर के बीच जीवन यापन को मजबूर हैं जोकि कम वोटिंग का परिणाम हो सकता है वहीं वार्ड नम्बर 40 के नये सभासद के पास तो जनता के लिए समय तक नहीं है। जानकारी के अनुसार वोटिंग के दिन से ही सुगबुगाहट थी कि कम वोटिंग का दंश एडीए वासियों को झेलना पड़ा जोकि जल्द ही उस समय सच साबित हो गया जब नये मेयर के शपथ ग्रहण के समय से ही सफाई कर्मियों ने झाड़ू लगाना बंद कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप जगह जगह गंदगी के अंबार व पार्कों में कूड़ा के ढेर के रूप में देखने को मिल रहा है।