रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी
जौनपुर। बार काउंसिल आह्वाहन पर कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने धरने के दूसरे दिन मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक का जिलाधिकारी कार्यालय पर किया पुतला दहन।
हापुड़ जिले में 29 अगस्त को पुलिस प्रसाशन द्वारा निर्दोष एवं निहत्थे अधिवक्ताओं पर किये बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में बार काउंसिल ऑफ यूपी के आह्वाहन पर आज कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं का हुजूम कलेक्ट्रेट परिसर में चक्रमण कर नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के नारे लगाए और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, महामंत्री लालबहादुर यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र श्रीवास्तव, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र पाण्डेय,जयंती प्रसाद मिश्रा,विकास पाण्डेय, शशांक तिवारी, अरुण कुमार तिवारी, आलोक शुक्ला, हरिकेश यादव, भुलेंद्र यादव,रविशंकर शुक्ला, समेत संघ के तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।