सहसवान/बदायूं :
भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण का प्रकटोत्सव नगर भर में श्रद्धाभक्ति के बीच सम्पन्न हुआ। अर्धरात्रि के समय धर्मस्थलों में घंटा शंख ध्वनि के बीच भये प्रकट गोपाला के स्वर गुंजायमान रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व से ही नगर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों व कोतवाली सहसवान में विशेष साफ-सफाई के साथ बेहतरीन सजावट देखने को मिली।
इस मौके पर सजे मंदिरों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। नगर के विभिन्न मोहल्लों जैसे नयागंज, जहांगीराबाद, शहवाजपुर, गोपालगंज, बजरिया, समेत थाना कोतवाली सभी धर्मस्थलों में देर रात तक जन्मोत्सव की खुशी में भजन- कीर्तन एवम् झांकियों का आयोजन किया गया । कान्हा की पूजा अर्चना के बाद जनमानस में पंजीरी,पंचामृत का प्रसाद बांटा गया । जिसे पाने को जगह-जगह कृष्ण भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।
✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)