वाराणसी मोहल्ला धनीपुरा सरदार मौलाना कमरुद्दीन साहब के निधन के कारण सरदार के पद को भरने के लिए मोहल्ला धनीपुरा के लोगों की एक बैठक हुई, जिसमें मोहल्ले के लोगों ने से हाजी नजीर अहमद स्वर्गीय के पुत्र सरदार हाजी मुख्तार अहमद साहब और महतो एनामुल हक साहब को चुना। मौलाना नूर-उल-हसन साहब कासमी साहब के बेटे -एनामुल हक साहब चुने गए। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से हुई। अध्यक्षता जनाब सरदार इकरामुद्दीन साहब बसी रसूलपुरा ने की। और दस्तार उनके मुबारक हाथ से हुई। सरदार और महतो साहबों के प्रशासन में शहर ए मुफ्ती मौलाना अब्दुल बतिन साहब नोमानी हाजी बिलाल अहमद साहब, हाजी रोशन अली साहब, हाजी नासिर अहमद साहब, शमीम अहमद साहब, हाजी सरताज साहब, सिराजुद्दीन पहलवान साहब, मतिउर रहमान साहब का नाम उल्लेखनीय है। उनके अलावा अल्हाजी मौलाना नूरुल हसन साहब कासमी, अल्हाजी मेहबूब अली साहब, अल्हाजी शौकत अली साहब को सरपरस्त मनोनीत किया गया। दस्तारबंदी कार्यक्रम में अब्दुल्ला अंसारी, हाजी आफताब आलम, जैन अल हादी, हाजी वलीउल्लाह उर्फ बाबू तारवाले माना हाजी, सरदार जलालुद्दीन, सरदार अमीनुद्दीन आदि शामिल हुए.