UPBED(झाँसी) : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-2023) के संयोजक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने तीन चरण में काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया। काउंसिलिंग का पहला चरण 15 सितंबर, दूसरा चरण 23 सितंबर और तीसरा चरण तीन अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इसके बाद पूल काउंसिलिंग होगी।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 जून 2023 को घोषित करने के बाद बीएड की काउंसिलिंग दस जुलाई से प्रस्तावित की थी। लखनऊ, मेरठ व आगरा विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित न करने से काउंसिलिंग लगभग दो माह देरी से शुरू हो रही है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग 15 सितम्बर से होगी।

1 नवम्बर से हो प्रारम्भ हो सकती है कक्षाएं

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का प्रयास है कि एक नवम्बर से बीएड की कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएं। बीएड में प्रवेश के पूरे कार्यक्रम को बुंदेलखंड होगा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है।

काउंसिलिंग में शामिल होंगे 4.23 लाख अभ्यर्थी : 15 सितंबर से प्रारंभ हो रही बीएड प्रवेश की काउंसिलिंग में प्रवेश परीक्षा में रैंक पाए 4.23 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें पिछड़ा वर्ग के 1,79,222, अनारक्षित वर्ग के 1,37,017, अनुसूचित जाति के 1,04,728 व अनुसूचित जनजाति के 1904 अभ्यर्थी शामिल हैं। बीएड की काउंसिलिंग में कला वर्ग के सबसे अधिक 2,43,710 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। विज्ञान वर्ग के 1,46,966 व वाणिज्य वर्ग के 26,489 अभ्यर्थी काउन्सिलिंग में शामिल होंगे। सबसे कम कृषि वर्ग के 5,706 अभ्यर्थी हैं।2.53 लाख सीट के लिए होगी काउंसिलिंग प्रवेश परीक्षा में सफल 4.23 लाख अभ्यर्थी 2,510 बीएड महाविद्यालयों की 2.53 लाख सीट पर आनलाइन काउंसिलिंग कराएंगे। काउंसिलिंग के दौरान हर सीट पर 1.85 फीसदी अभ्यर्थियों का दावा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *