रिपोर्ट आसिफ रईस किरतपुर।

बिजनौर के किरतपुर इलाके में तालाब से निकलकर एक बड़ा मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में घुस आया। मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से जकड़ लिया और गांव में एक बेंच से बांध दिया।दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के किरतपुर इलाके के ग्राम दरगोपुर का है। जहां रात के समय तालाब से निकलकर आबादी इलाके में एक विशाल मगरमच्छ घुस आया। गांव में आबादी क्षेत्र में घुसे मगरमच्छ को देख कर ग्रामीणों के होश उड़ गए। आसपास के काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की भीड़ के शोर मचाने पर मगरमच्छ गन्ने के खेत में भागने लगा। कई ग्रमीणों ने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मशक्क्त के बाद मगरमछ को मोटी रस्सी से बांध दिया और लाठी डंडे के सहारे उसे गांव में बनी बैठने वाली एक बेंच से बांध दिया। गनीमत रही कि मगरमछ ने किसी पर हमला नहीं किया वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी काफी देर के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ कर उसे सुरक्षित अपने साथ नदी या तालाब में छोड़ने के लिए ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed