उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर
बिजनौर। सीएम डेशबोर्ड एवं आईजीआरएस पोर्टल की शनिवार को डीएम ने समीक्षा की। उन्होंने असंतोषजनक आख्या एवं निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों का जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने बैठक कर माह अगस्त की रैंकिंग के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम डेशबोर्ड पोर्टल का अवलोकन करते हुए गंभीरतापूर्वक पालन किया जाए। उन्होंने जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से शुद्ध डाटा फीड कराने के निर्देश दिए, जिससे हर माह जारी होने वाली प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जिले की स्थिति ठीक रहे। आईजीआरएस की शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ पूर्ण बोरा, पीडी ज्ञानेश्वर तिवारी, सीएमओ डॉ. विजय कुमार गोयल, डीडीओ रचना गुप्ता, एसडीएम हर्ष चावला, उप निदेशक कृषि गिरीश चंद्र, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे
ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट