*रिपोर्टर रजनीश कुमार*दिबियापुर,औरैया।
* होटल शांति पैलेस दिबियापुर में सक्षम संगठन ने अष्टावक्र जयंती मनाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्त सचिव डॉ प्रशांत मिश्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मां आर के देवी महाविद्यालय प्रबंधक डॉ जय गोपाल पांडेय ने की। राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी व प्रान्त सह सचिव पंकज तिवारी ने ऋषि अष्टावक्र के जीवन के विषय मे बताया। जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी ,जिला कोषाध्यक्ष यश प्रताप सिंह चौहान ने जिला इकाई का परिचय कराया। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सम्पूर्णा त्रिपाठी ,धीमहि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रितु चन्देरिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमेश द्विवेदी, रश्मि मनोज ने बताया कि दिव्यांगों को ऋषि अष्टावक्र से प्रेरणा लेनी चाहिए कि दिव्यांग होते हुए भी ऋषि अष्टावक्र ने अपनी विद्वता से सम्पूर्ण विद्वत समाज को विद्वता का लोहा मनवा दिया था। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला,डॉ अनिल तिवारी, जिला सह सचिव विशाल दुबे ,महिला जिला उपाध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि सक्षम संगठन दिव्यांग हितार्थ कार्य कर रहा है और जनपद में अग्रणी संगठन है और आगे इस क्षेत्र में बहुत काम करना है। इस अवसर पर बृज नारायण अवस्थी, पवन द्विवेदी, गुड्डू दुबे, मनोज त्रिपाठी, प्रदीप तिवारी, विजय आदि रहे।