रिपोर्ट:आसिफ रईस बिजनौर
बिजनौर -पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने कहा कि उनका संगठन किसी भी संगठन के कार्यकर्ता व व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करता। उन्होंने चेतावनी दी की यदि किसी भी अधिकारी या व्यक्ति ने किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न करने का प्रयास किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होगे। इस मौके पर प्रतिष्ठित व्यापारी नेता नरेश गोयल सहित कई व्यापारी नेताओं ने दूसरे संगठनों को अलविदा कहते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का दामन थाम लिया।
बढ़ापुर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित एक धर्मशाला में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बढ़ापुर शाखा के गठन के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यापारी नेता मुकुल अग्रवाल ने कहा कि उनका व्यापार मंडल पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन हैं ।जिसमें सभी पार्टियों में आस्था रखने वाले व्यापारियों का पूरा सम्मान होता हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी की उनके संगठन में भू माफिया या दलाली करने वाले किसी भी व्यक्ति को स्थान नहीं दिया जाता। इस मौके पर बढ़ापुर इकाई का गठन करते हुए प्रतिष्ठित व्यापारी नेता नरेश गोयल को संगठन में जिला मंत्री तथा युवा व्यापारी नितिन कुमार प्रजापति सर्राफ को बढ़ापुर इकाई का नगर अध्यक्ष मनोनीत करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया। व्यापारी नेता नौशाद सिद्दीकी के संचालन व बढ़ापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष दिलशाद अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को व्यापार मंडल जिला प्रभारी इंजीनियर अमित गुप्ता, युवा इकाई के जिला अध्यक्ष शोभित मित्तल, जिला महामंत्री प्रशांत गुप्ता मोनू,नगीना इकाई के नगर अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम राईन,नगर युवा अध्यक्ष शकीर शालू ने संबोधित किया।