उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर

बिजनौर के ताजपुर इलाके में तीन लोगों पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। तीनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुलदार की दस्तक से इलाके में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाकर जल्द गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है।
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के ताजपुर इलाके का है। जंहा गुनियाखेड़ी के रहने वाले विजेंदर पुत्र राजपाल ताजपुर में हार्डवेयर की दुकान करते हैं। रविवार की शाम को लगभग 7:00 बजे गांव के ही रहने वाले अशोक के साथ दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में एक नलकूप के पास जैसे इनकी बाइक पहुंची तभी गुलदार ने दोनों पर अचानक से हमला कर दिया। शोर सुनकर गुलदार मौके से भाग गया ,आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गुलदार को पकड़े जाने की मांग की।
वही दूसरी घटना उस वक्त घटी जब गुनियाखेड़ी के रहने वाला मतलूब शाम के वक्त पैदल घर लौट रहा था जब वह जंगल के रास्ते लौट रहा था तभी गुलदार ने उस पर हमला लर घायल कर दिया। एक साथ तीन लोगों पर गुलदार के हमले से इलाके में खौफ का माहौल है । स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द पिंजरा लगवा कर गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है।
पिछले 9 महीने में गुलदार के हमले से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग की टीम लगातार गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है और एक दर्जन से ज्यादा जंगलों में अलग-अलग जगह पिंजरे लगवा रखे हैं, अब तक कई गुलदार पकड़े भी जा चुके हैं।

ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *