रिपोर्ट:आसिफ रईस
बिजनौर।बिजनौर जिले में बुखार का कहर लगातार जारी है। हर दिन बुखार से पीड़ित रोगियों व मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सरकारी हो या निजी सभी अस्पतालों में हर दिन बुखार, मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अकेले बिजनौर जिला अस्पताल में ही 40 से 50 मरीज प्रतिदिन बुखार के पीड़ित आ रहे हैं।
दरअसल बिजनौर जिले में इन दिनों वायरल फीवर डेंगू और मलेरिया ने कहर बरपा रखा है। जिले भर में शायद कोई गांव या कस्बा होगा जहां बुखार का कहर ना हो। कई जगह तो पूरा गांव मोहल्ला और कहीं तो पूरा परिवार ही बीमार है। डेंगू मलेरिया और वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ने से जिले भर के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल रोगियों से भरे पड़े हैं। शुरू में तो नजला ज़ुकाम खांसी होती है फिर बुखार पूरे शरीर को जकड़ लेता है जिससे रोगी की हालत बिगड़ जाती है। कई बार तो बुखार नहीं होने पर भी रोगी की प्लेटलेट्स कम हो रही रही है। वहीं मेडिकल जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. राम कुमार का कहना है कि आजकल बिजनौर जिले में रोगियों की संख्या बढ़ी हुई है। जिला अस्पताल में भी 40 से 50 रोगी हर दिन आ रहे हैं। अधिकांश लोगों को वायरल फीवर है। बुखार से जिले भर में अब तक कई लोगों की जान जाने के बाद भी सरकारी रिकॉर्ड में आज तक बुखार से एक भी मौत होना दर्ज नहीं है। रोगियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर राधेश्याम वर्मा के पास हर दिन रोगियों की लंबी लाइन लगी रहती है। जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा डेंगू, मलेरिया और बुखार के रोगी होते हैं। वहीं जिला अस्पताल/ मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राधेश्याम वर्मा का कहना है कि बिजनौर जिले में इस समय वायरल फीवर के मरीजों की संख्या अधिक है। लेकिन स्थिति कंट्रोल में है। जिला हॉस्पिटल में हर रोज 30 से 40 रोगी वायरल फीवर और आठ से दस पेशंट डेंगू के आ रहे हैं जिनको भर्ती किया जा रहा है। मरीजों की प्लेटलेट्स कम आ रही है लेकिन हम लोग दवाई लगाते हैं तो चार पांच दिन में मरीज ठीक हो जाता है। लोगों को बचाओ करना चाहिए जिसके लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। खुले में ना सोयें, अच्छा खाना खाएं। गांव देहात के लोग नीम के पेड़ के पत्तों जो जलाकर धुआं करें। घरों में पानी को इकठ्ठा ना होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *