*अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस लाइन खीरी में जनपद खीरी के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध, कानून-व्यवस्था एवं आम जनमानस की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए*आज दिनांक 29.09.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा की उपस्थिति में पुलिस लाइन खीरी सभागार में जनपद खीरी के समस्त क्षेत्राधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारियों से उनके सर्किल के थाना क्षेत्रों की स्थिति, अपराध की प्रवृत्ति, क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।जनपद खीरी की सीमा नेपाल राष्ट्र से सटे होने के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं जैसे अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी आदि की रोकथाम हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु एवं पुलिस का व्यवहार जनपद के प्रति अच्छा रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही शाम को पुलिस बल द्वारा स्थान बदल-बदल कर फुट पेट्रोलिंग करने तथा वाहनों की जाँच करने का निर्देश भी दिए गए। साथ ही महोदय द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।