(बिजनौर )स्योहारा -एम क्यू इंटर कॉलेज स्योहारा में एम क्यू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी के दिशा निर्देशन में व एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी व स्काउट गाइड अधिकारी उवैस मतलूब के नेतृत्व में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत आज तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 1 सितंबर से 30 सितंबर तक छठा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है इस वर्ष इसका उद्देश्य जीवन चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु महत्वपूर्ण जीवन चरणों गर्भावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना इसका उद्देश्य सुपोषित भारत ,साक्षर भारत ,सशक्त भारत पर केंद्रित थीम के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है क्योंकि अगर हमारे देश के बच्चे ,गर्भवती महिलाएं और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कुपोषण के शिकार रहते हैं तो हमारे देश की आने वाली पीढ़ी स्वस्थ नहीं होगी और किसी भी समाज में ,किसी भी देश में उस देश के स्वस्थ नागरिक ही उस देश का विकास कर सकते हैं इसलिए हमारी सरकार ने कुपोषण से निपटने के लिए सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह घोषित किया इस कार्यक्रम में आज एम क्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड ने एक प्रभात फेरी तिरंगे झंडे के साथ निकाली जिसमें एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड पोषण से संबंधित नारे लगाते हुए चल रहे थे वही बच्चे सफल हो पाएंगे जो पौष्टिक भोजन खाएंगे इस कार्यक्रम में एम क्यू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ,पीटीआई भूपेंद्र कुमार एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी ,स्काउट गाइड अधिकारी उवैस मतलूब,इखलास अहमद, माशूक अली, मरगूब हुसैन आदि का सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed