रिपोर्ट:आसिफ रईस
नगर के लोकनिर्माण भवन में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष आसिफ़ रईस ने क्लब के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें पुष्पांजलि व स्वछता अभियान के तहत स्वच्छजंलि दी।
इस अवसर पर आसिफ़ रईस ने कहा कि महापुरूष कभी मरते नहीं वह तो आज प्रत्येक भारतवासी के दिलों में जिन्दा है। उन्होनें कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दुस्तान की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी।
क्लब के महामंत्री ज़फर इक़बाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी।
इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष बाबू अंसारी, सचिव इमरान उस्मानी, कोषाध्यक्ष फ़रीद अंसारी, प्रवक्ता मोहम्मद अज़हर, प्रचारमंत्री ज़ुबैर हसन उर्फ़ अर्शी सागर,मीडिया प्रभारी दानिश खान, कार्यकारणी सदस्य डॉक्टर इश्तियाक अहमद,व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।