प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा- 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के प्रकाशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार अब तक 55 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। इससे परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को संख्या बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 के लिए अभी तक विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए बोर्ड की तरफ से साढ़े तीन करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं के प्रकाशन का ऑर्डर गवर्नमेंट प्रेस को दिया गया है। हालांकि, विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या भी बढ़ सकती है। इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आंकड़ों के मुताबिक दसवीं में दो लाख 95 हजार 406 और 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 49 हजार 827 विद्यार्थी शामिल होंगे।परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि बढ़ने के बाद दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी। सूत्रों की मानें तो बोर्ड अंतिम तिथि के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए प्रत्येक छात्र द्वारा प्रयोग होने वाली उत्तर पुस्तिका का आकलन करके उत्तर पुस्तिका की संख्या बढ़ाने पर विचार कर सकता है।

10 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं आवेदन

यूपी बोर्ड की तरफ से दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए बोर्ड की तरफ से तीसरी बार विद्यार्थियों को मौका दिया गया है। बोर्ड की तरफ से 25 सितंबर को बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि फिर से बढ़ाते हुए 10 अक्तूबर कर दी गई है। हालांकि, इसके लिए विद्यार्थियों को 100 रुपये विलंब शुल्क अतिरिक्त देना होगा। संस्था प्रधान 15 अक्तूबर तक पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली आदि की एक प्रति बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेज सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed