रिपोर्ट:मोहम्मद फैज़ान
बिजनौर जिले के नूरपुर क्षेत्र में रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियो को बुधवार को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार नूरपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी पुरुषोत्तम और आरक्षी अनुज कुमार द्वारा एक अभियुक्त को थाने से छोड़ने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि दोनों ने आरोपी को छोड़ने के लिए पीड़ित से तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर को सीयूजी नंबर पर इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसपी के आदेश पर जांच बैठाई गई। जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को लेनदेन की ऑडियो मिलने के बाद सीओ को मामले की जांच सौंप थी। मामला सही मिलने पर एसपी ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। भ्रष्टाचार संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
खास बात यह है कि जिस थाने में इन पुलिसकर्मियों की तैनाती थी उसी थाने की हवालात में इन्हें बंद किया गया। वहीं एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण में नूरपुर थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई जिसकी जांच कराई जा रही है।