अम्बेडकर नगर के बसखारी के किछौछा क्षेत्र में बिजली की मीटर रीडिंग में जमकर हो रहा है खेल मीटर रीडिंग से अधिक यूनिट मशीन में अपलोड कर कई गुना बिल भेजा जा रहा है इसका खुलासा तब हुआ जब कई उपभोक्ता ने ऑनलाइन बिजली का बिल चेक किया ऑनलाइन बिजली की मीटर रीडिंग में जमकर खेल हो रहा है मीटर रीडिंग से अधिक यूनिट मशीन में अपलोड कर कई गुना बिल भेजा जा रहा है जब कई उपभोक्ता ने ऑनलाइन बिजली का बिल चेक किया ऑनलाइन जहां उनका बिल शून्य (नील) दिख रहा है वही मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी हजारों का बिल बिजली उपभोकता को दे दिया जाता है इस मामले की शिकायत कई लोगों ने विभाग के अधिकारियों से किया दरअसल यह गड़बड़ी मीटर रीडिंग के दौरान हो रही है एजेंसी के कर्मचारी मीटर रीडिंग करने जाते हैं और वही यूनिट बढ़ा देते हैं मीटर रीडिंग में जो रीडिंग होती है उससे अधिक यूनिट मशीन में अपलोड कर देते हैं इससे करीब 100 से 200 यूनिट का अंतर आ जाता है और फिर बिल में कई हजार रुपए बढ़ जाते हैं आमतौर पर लोग रीडिंग की रसीद लेकर बिल जमा कर देते हैं जब अधिक बिल आता है तभी उनका ध्यान इस तरफ जाता है फिर बिल सही करने जाते हैं तो दलाल पीछे लग जाते हैं और बिल संशोधन करने के नाम पर उनसे रुपया ऐठ लेते हैंलोगों ने नाम ना बताने के शर्त पर बताया दरगाह में आए दिन मीटर रीडिंग चेकिंग के नाम पर धन उगाही, रुपए की की डिमांड करते हैं लोगों ने संविदा कर्मचारियों का नाम, पंकज वेरी ओमप्रकाश, अल्तेश मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा ,संविदा कर्मचारी हैं विद्युत विभाग में कई साल से जमे हुए हैं इनकी शिकायत कई आला अधिकारी से हो चुकी है उसके बावजूद भी किछौछा दरगाह से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं अब देखना या होगा इसमें उच्च अधिकारी कार्रवाई करेंगे या ऐसे ही भ्रष्टाचार करने का बढ़ावा देंगे आने वाला समय बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *