लखनऊ। प्रदेश में छात्रों का बैक पेपर आने पर भी अगली कक्षा में प्रवेश मिलने पर छात्रवृत्ति के साथ शुल्क की भरपाई होगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

इसमें कहा गया है कि किसी भी पाठ्यक्रम समूह में छात्र के वार्षिक परीक्षा में असफल रहने की स्थिति में उसकी छात्रवृत्ति का नवीनीकरण नहीं हो सकेगा। संबंधित छात्र को तब तक अपना खर्च स्वयं वहन करना होगा, जब तक वह अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं हो जाता है। अगर विवि या संस्था नियमों के तहत छात्र को अगली कक्षा में प्रोन्नत करती है, चाहे वह निचली कक्षा में वास्तविक रूप से पास न हुआ हो और निचली कक्षा में दोबारा परीक्षा देनी हो, तो भी वह उस कक्षा में छात्रवृत्ति पाने का हकदार होगा, जिस कक्षा में उसे प्रोन्नत किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *