शारदीय नवरात्रि आज 15 अक्टूबर रविवार से आरंभ हो रहा है। इस वर्ष 15 अक्टूबर से 24 अक्तूबर तक देश में शारदीय नवरात्रि की धूम रहेगी। इन पावन दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है, और मां की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत भी किए जाते हैं। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाती है।
सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।