उझानी/बदायूं : आपको बता दें कि भगवान राम का जन्म चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी को हुआ था । भगवान राम समाज के लिए एक प्रतिबिंब और प्रेरणा के स्रोत हैं, जिन्होंने मर्यादा की रक्षा करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम हुए ।
स्थानीय रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आज नगर में राम बारात धूमधाम से निकाली गई जो खेड़ापति मोहल्ले से प्रारम्भ होकर, बड़ी माता मन्दिर, भर्रा टोला, साहूकारा, कटरा, आफाक तिराहा, कछला रोड, घण्टाघर चौराहा, स्टेशन रोड होती हुई रामलीला मंच स्थल पर संपन्न हुई।
शोभा यात्रा का शुभारंभ बिल्सी विधायक हरीश शाक्य व पूर्व राज्य दर्जा मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया । शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की सज्जित झांकियां, काली अखाड़े और बैंड बाजे मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे ।
हजारों की तादाद में लोग राम बारात का दर्शन करने भाव विभोर होकर उपस्थित हुए । इसी बीच सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा ।