रिपोर्ट:विकास मिश्रा
विकास खंड कुम्भी गोला की ग्राम पंचायत कोरैया में कोरैया पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति के द्वारा एक रैली निकाली गई जिसमें वर्तमान समय में दिन पर दिन बढ़ रहे डेंगू,मलेरिया टायफाइड आदि के बारे में बताया गया। जहां कहीं भी नालियों में भरा हुआ पानी था वहाँ पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया साथ ही उसके सफाई के महत्व को समझाया गया।
‘गन्दगी फैलाओगे, बीमारी बुलाओगे,
अपनी मेहनत की कमाई,
डॉक्टर पर लुटाओगे।।’
रैली में छोटे, बड़े एवम बुजुर्गो ने सहयोग कर रैली को सफल बनाने में भूमिका निभाई।समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा के साथ उपाध्याय मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश वर्मा , सचिव विनय वर्मा ,सदस्य राधा कृष्ण वर्मा, योगेश, विकास,एवम कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा श्री अनुपम वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ साथ ग्रामीण वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ ।अंत में बच्चों द्वारा बनाये गए पोस्टर का मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रथम स्थान सुधीर कुमार, द्वितीय प्राची तथा रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी बच्चों को पुरुस्कार वितरित कर उनका मनोबल बढाया गया ,पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।