घटना दोपहर 1:00 बजे के लगभग की है। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव पडरिया के वर्तमान प्रधान का बेटा राजेश कुमार मिल्क अल्लीपुर साले की लग्न में शामिल होने जा रहा था। राजेश अपनी पत्नी मीना और दो बच्चों के साथ टीवीएस बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था। जरीफनगर थाने से कुछ ही दूरी पर बदायूं की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज नोएडा डिपो UP32LN3294 ने राजेश की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राजेश की पत्नी मीना व 1 वर्षीय मासूम बेटा उछलकर रोडवेज बस के नीचे जा गिरे और पत्नी मीना व मासूम बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । राजेश कुमार व एक बेटी बाल-बाल बच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने जिसकी सूचना जरीफनगर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदायूं मेरठ हाईवे पर लगे जाम को खुलबाया। शव और रोडवेज बस दोनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं