सहसवान/बदायूं : नगर में सामाजिक समरसता मंच श्री रामलीला महोत्सव कमेटी द्वारा प्रातः हवन पूजन के पश्चात प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा, काली अखाड़ा व बैंड बाजों के साथ निकाली गई । शोभा यात्रा के दौरान जगह – जगह पुष्प वर्षा की गई । शोभायात्रा के दौरान बाहर से आए कलाकारों ने अपने कर्तव्य दिखाएं। काली अखाड़ा के कलाकारों ने जोरदार प्रदर्शन किया ।
शोभायात्रा नगर के प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण से प्रारम्भ होकर जहांगीराबाद चौराहा, नयागंज, नवादा चौराहा, कोतवाली, ब्लॉक, बाजार विल्सनगंज, पठान टोला,तहसील, बिसौली बस स्टैंड से होती हुई रामलीला प्रांगण में जाकर संपन्न हुई।
इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी, महामंत्री चंद्रपाल मौर्य, कोषाध्यक्ष अम्बरीश वर्मा, प्रबंधक अतुल फौजी, उपाध्यक्ष धर्मदेव तिवारी, रामखिलाडी प्रजापति, रमेश गुल्लू माहेश्वरी, हरकिशोर सागर, योगेंद्र उपाध्याय, सचिन शर्मा, पीयूष माहेश्वरी,भवेश माहेश्वरी,कुणाल सक्सैना, प्रतोष माहेश्वरी, देवेंद्र प्रजापति, सौरभ वाल्मीकि, सोनू सागर, उज्जवल वाल्मीकि, रानू कुदेशिया, सुमित सक्सेना, पुष्पपाल कोरी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।
✒️ Alok Malpani Editor in chief MD News Bareilly Zone