रिपोर्ट आसिफ रईस
बिजनौर-स्योहारा। कालेज से घर जाते समय अध्यापक की सड़क हादमें मे हुई मौत जबकि अध्यापिका गम्भीर हुई घायल ।शनिवार को शाम के समय लोकमणि डिग्री कालेज के अध्यापक 40 वर्षिय जितेंद्र प्रताप कुमार पुत्र लोकसिंह निवासी गोविंदपुर अपनी मोटरसाइकिल से एक शिक्षिका नाजिस खान निवासी धामपुर को लेकर स्योहारा की और आ रहे थे । कि स्योहारा की और से जा रही वेन्यू कार से भिड़त हो गयी । जिसमें अध्यापक जितेंद्र प्रताप तथा अध्यापिका नाजिस गम्भीर रूप से घायल हो गये । दोनो को मुरादाबाद निजी अस्पताल मे ले जाया गया जहाँ अध्यापक को चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर और अध्यापिका नाजिस की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार चल रहा है । हादसे को अंजाम देने वाली कार चालक को राहगीरों द्वारा पकड कर पुलिस को सौप दिया गया । कालेज के सभी कर्मचारी और अध्यापक प्रधानाचार्य के साथ थाने पर पहुच गये । जहाँ मृतक के परिजनो ने थाने मे पहुच कर मृतक की पत्नी पूनम देवी के द्वारा तहरीर दी गयी है। जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है ।वही मृतक का पीएम मुरादाबाद में ही होने की बात बताई जा रही है।