रिपोर्ट आसिफ रईस

🔵ग्राम बिंजाहेड़ी में मुस्लिम धोबी समाज का जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का सम्मेलन संपन्न।
🔵समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए हर गांव कस्बे की निगरानी कमेटी बनाई गई
जो समाज गाने बजाने और शराब के नशे में डूब जाएगा, जो शिक्षा पर पैसे खर्च न कर शादियों पर खर्च करेगा, जो बेटियों के हक मारेगा वह समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता और हम हर हालत में इन बुराइयों के रोकने के लिए अभियान जारी रखेंगे।ग्राम बिंजाहेड़ी में मुस्लिम धोबी समाज में फैली बुराइयों की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय निगरानी कमेटी सम्मेलन आयोजित किया गया।


मौलाना अनवारुल हक़ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम धोबी समाज से कुरीतियों को रोकने के लिए बहुत बड़ी पहल करते हुए एक एजेंडा जारी किया है जिसमें नशा,जुवा,डीजे बजाना बारात चढ़ाना, बाप की जायदाद में लड़की का अधिकार, लड़की पक्ष से मुंह से मांग कर दहेज या खाना लेना,बाल मजदूरी, मंगनी में चीज कपड़ा कम आने पर रिश्ता तोड़ना,आदि कुरीतियों को लेकर जारी एजेंडे पर हमें भरपूर कामयाबी भी मिली है।


प्रधान मोहम्मद शाहिद तथा सिकंदर क़ससार ने कहा कि हम सभी वर्ग सभी समाज के लोगों से अपील करते हैं कि वह भी अपने-अपने समाज से इन कुरीतियों को रोकने के लिए आगे आएं और गरीब मां बाप के काधों पर बेटियों को बोझ न बनने दें उन्होंने बताया कि प्रधान शहाबुद्दीन ठेकेदार ने सबको साथ लेकर मुस्लिम धोबी समाज को एक प्लेटफार्म पर लाने कुरीतियों को रोकने गांव गांव जाकर ज़िम्मेदार लोगों की कमेटी बनाने का जो सराहनीय कार्य किया है वह हमेशा याद रखा जाएगा जिसका नतीजा यह हुवा कि सम्मेलन में हर गांव कस्बे की निगरानी कमेटी के लोग शामिल हुए और सब ने एकता के साथ समाज में फैली बुराइयों को रोकने अपने बच्चों को शिक्षित करने का वचन लिया
मुफ्ती मोहम्मद इरशाद और साबिर डीलर बिंजाहेड़ी ने कहा कि कोई इंसान जब तक समाज में इज्जत नहीं पा सकता जब तक कि वह शिक्षा का दामन ना थाम ले हमे अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी वह देने के लिए तैयार हैं
नफीस उर्फ खन्ना,कारी वाजिद ने बताया कि जल्द ही मुस्लिम धोबी समाज कन्या इंटर कॉलेज का निर्माण करने जा रहा है क्योंकि लड़कियों की शिक्षा के लिए अच्छे कॉलेज स्कूल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है
सम्मेलन को नइमुद्दीन सराय,शफ़ीक़ बिजनौरी अनीस सेक्रेटरी,डॉक्टर वकील, मोहम्मद इरशाद, इमरान बिजनौरी,प्रधान इरफान प्रधान एहसान, प्रधान साजिद, कारी तहसीन,कारी शाकिर,मुफ्ती फरमान आदि ने संबोधित किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद सुहेल, संचालन मौलाना अनवारुल हक ने किया
सम्मेलन में कारी मेहबूब, नौशाद कनकपुरी,नसीम ठेकेदार, ‘ प्रधान शन्नू, प्रधान अली हसन प्रधान अज़ीज़,प्रधान दिलदार’अनीस,फुरक़ान शेरकोट, नफीस, शमीम अहमद,शाफ़क़्त एस भारती, मास्टर फरीद, ज़ाकिर ठेकेदार, शमशीद ठेकेदार, मों असलम, ज़ाकिर, नसीम,जाफिर, साबिर, उस्मान ठेकेदार, इमदाद क़ससार,नजम ठेकेदार, हाजी अब्दुल वाहिद, आबिद, हाजी खलील, जमील अहमद मौ, इरफान,मौ, अनीस,करीमुद्दीन,अली हसन,हाफिज महबूब रियासत, इसराइल,आदि हजारों मुस्लिम धोबी समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image