रिपोर्ट:_मोहम्मद फैजान
बिजनौर। जी हां, अब जिला अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नवजात शिशुओं के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। परिजनों को नवजात का आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
बिजनौर में 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। अधिकारियों की माने तो इन सभी जगह डिलीवरी की जाती है। इसके चलते अब इन केंद्रों पर आधार कार्ड भी बनाए जाएंगे। क्योंकि पहचान के लिए आधार कार्ड जरूर हो गया है। बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजनों को काफी परेशान होना पड़ता है। मगर, अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन को आधार कार्ड बनाने के लिए संबंधित मशीन भेजने के बारे में लिखा गया है। मशीन उपलब्ध होने के बाद ही नवजात शिशुओं के आधार कार्ड बनाने की योजना शुरू होगी।
शासन को आधार कार्ड बनाने वाली फिंगर प्रिंट मशीन की मांग भेजी गई है। दिसंबर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने की शुरूआत हो जाएगी। इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा।.