लखनऊ: 09 नवम्बर, 2023
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 09.11.2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सभागार जवाहर भवन, लखनऊ में विधिक सेवा के हितधारकों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय सिंह, सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशल पाल, अपर निदेशक, न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पदाधिकारीगण सन्तोष कुमार, संजय सिंह-।।, निश्चल शुक्ला, शेषानन्द तिवारी,पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवक, विधि महाविद्यालयों के छात्र-छात्रायें, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि संजय सिंह जी द्वारा अपने उद्बोधन में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना एवं उसके द्वारा विधिक सेवा के क्षेत्र में विभिन्न क्रियाकलापों को रेखांकित करते हुए उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में जनपद इकाईयों के माध्यम से विभिन्न कानूनी विषयों पर कानूनी जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाता है। लोक अदालतों के माध्यम से अदालतों के बोझ को कम करने में मदद करता है और वादकारियों को राहत दिलाने का कार्य करता है। इसी प्रकार नवीनतम व्यवस्था एल0ए0डी0सी0एस0 के माध्यम से कारागार बंदियों को प्रभावी व सक्षम विधिक सहायता भी प्रदान करता है। उन्होंने विधिक सेवा संस्थानों के समस्त हितधारकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विधि महाविद्यालयों के छात्रों का आह्वान करते हुए अपील की कि संवैधानिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिये समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित करने हेतु अपना श्रेष्ठ योगदान अवश्य दें।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने के लिये विधिक सेवा संस्थानों के हितधारकों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय सिंह के कर कमलों द्वारा श्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता मो0 फहाद अली जिविसेप्रा गोरखपुर, श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक (सामुदायिक श्रेणी) ललित द्विवेदी जिविसेप्रा, आगरा, श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक (छात्र श्रेणी )नरेन्द्र जिविसेप्रा बुलन्दशहर, श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक (कारागार श्रेणी) अजय मिश्रा जिविसेप्रा प्रतापगढ, श्रेष्ठ लीगल एड क्लीनिक (महाविद्यालय श्रेणी) गलगोटिया विश्वविद्यालय जिविसेप्रा, गौतमबुद्ध नगर एवं श्रेष्ठ लीगल एड क्लीनिक (विद्यालय श्रेणी) जिला परिषद इण्टर कालेज, जिविसेप्रा, जालौन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुशल पाल, अपर निदेशक, न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान उ0प्र0 ने भी अपने विचार रखे और कहा कि विधिक सेवा का क्षेत्र अत्यन्त विस्तृत है, इसमें हमें और सतत् गम्भीर प्रयास करने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में डा0 राम मनोहर लोहिया, राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, सिटी लॉ कालेज, यूनिटी लॉ कालेज, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सन्तोष कुमार-।। द्वारा मुख्य अतिथि एवं समस्त प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेषकार्याधिकारी सुरजन सिंह द्वारा किया गया।