लखनऊ: 10 नवम्बर, 2023

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। मंत्री नन्दी ने उज्जवला योजना के करीब 20 लाभार्थिंयों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग से सम्बंधित सांकेतिक चेक प्रदान किया। प्रयागराज के 6,76,050 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
लाभार्थिंयों को धनतेरस, दीपावली व भैया दूज की बधाई देते हुए कहा मंत्री नन्दी ने कहा कि हमारी सरकार के संकल्प पत्र में दीपावली व होली के अवसर पर उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को मुफ्त सिलेण्डर वितरण किए जाने का वादा किया गया था। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। मंत्री नन्दी ने कहा कि हमारी माताएं-बहने जंगल से लकड़ी लाकर मुंह से फूंककर चूल्हा जलाती थी, जिससे उनके आंख व फेफड़े में धुंआ जाता था, जिसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था व उन्हें गम्भीर बीमारियां हो जाती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना की शुरूआत की। मंत्री नन्दी ने कहा कि विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव तथा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास सिर्फ नहीं है नारा, यह है उद्देश्य हमारा, जो धरातल पर दिखायी दे रहा है।
इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने कहा कि उज्जवला योजना देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आधी आबादी की चिन्ता करते है, जिसके लिए हमारी माताओं-बहनों को धनतेरस के दिन दीपावली के अवसर पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक बारा डॉ. वाचस्पति, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र मिश्रा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल अपर जिलाधिकारी आपूर्ति जेपी सिंह, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या, जिलापूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों सहित उज्जवला योजना के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *