लखनऊ: 16 नवम्बर, 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देश्य से खरीफ क्रय वर्ष 2023-24 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन धान 2183 रूपये प्रति कुं० और धान ग्रेड-ए 2203 रूपये प्रति कुं० की निर्धारित दर से खरीद की जा रही है। विभिन्न धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 2.35 लाख मीट्रिक टन धान किसानों से क्रय किया गया है। इस योजना से अब तक लगभग 38014 किसानों को लाभान्वित करते हुए 425.89 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 14614 मीट्रिक टन खरीद हुई है। धान खरीद से सम्बन्धित शिकायतें और सुझाव का पंजीकरण टोल फ्री नं0-1800-1800-150 पर दर्ज करायी जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *