महाराजगंज/यू पी:जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव को शासन ने महाराजगंज से हटाकर भेजा लखनऊ। आजमगढ़ के रहने वाले 2012 बैच के पीईएस अधिकारी ओम प्रकाश यादव को शासकीय कार्यो में लापरवाही पर गाज गिरी है और शासन ने उन्हें महराजगंज से हटाकर लखनऊ सम्बद्ध कर दिया है अब उन्हें कई जाँचो से गुजरना होगा ।और कई प्रकार के
आरोपो की जांच जे. डी. एजुकेशन गोरखपुर करेंगे।
-लखनऊ सम्बद्ध किये गए बीएसए ओम प्रकाश यादव के विरुद्ध पूर्व में भाजपा विधायक ने भी चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था।


सिसवां विधानसभा के वर्तमान विधायक प्रेम सागर पटेल ने बीएसए की शिकायत की थी। जब महराजगंज में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने BSA का पद ग्रहण किया तो उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद को नई बुलन्दियों पर ले जाने की बात कही थी ।

क्या है ओमप्रकाश यादव पर आरोप

विवादों से बीएसए का गहरा नाता रहा है उनके ऊपर छह विद्यालयों में मनमाने ढंग से लिपिकों की नियुक्ति का गंभीर आरोप है। कई मामलों की जांच रिपोर्ट में भी अनियमितता पाई गई थी वह प्रवक्ता डायट रामपुर कारखाना देवरिया में भी रह चुके हैं।

@धर्मेन्द्र कसौधन (ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *