MD news // Sitapur update ————-
सीतापुर। मछरेहटा थानाक्षेत्र में रंजिश के चलते सोमवार को एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस घटना का कारण कूड़ा डालने और नाली का विवाद बता रही है। क्षेत्र के गांव भदेभर के मजरा बेहड़ा निवासी पृथ्वीपाल (39) मजदूरी का काम करता था। सोमवार दोपहर वह खेत से गन्ने का अगौरा लेकर घर खाना खाने के लिए आ रहा था। गांव के निकट पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे सुंदरलाल ने पृथ्वीपाल पर धारदार हथियार से वार कर दिया। आरोपी ने कई बार वार किए। हत्या की जानकारी मिलते ही पृथ्वीपाल के परिजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन वह समय से नहीं पहुंची। परिजन एंबुलेंस के जरिये मजदूर को लेकर सीएचसी पहुंचे। डॉक्टरों ने मजदूर पृथ्वीपाल को मृत घोषित कर दिया।
