रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया।जनता महाविद्यालय अजीतमल में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अर्न्तगत स्मार्टफोन वितरित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर राम शंकर कठेरिया ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम के अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, विद्यालय के प्रचार डॉ अरविंद कुमार शर्मा, उप प्राचार्य डॉक्टर उपेंद्र त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राणा, बाबरपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश चक, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के मौके पर 347 विद्यार्थियों को बीएड सभागार में मोबाइल वितरित किए गए। डॉक्टर प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया ने विद्यार्थियों को निर्देश दिए की मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण कर ऊंचाइयों पर जाएं जिससे देश प्रदेश के साथ-साथ जनपद और गांव का भी नाम रोशन करें।
प्रोफेसर डॉ रामचंद्र कठेरिया ने कहा कि मैं भी इसी विद्यालय का छात्र रहा हूं मैं अपने विद्यालय का शुक्रगुजार हूं कि मुझे बारंबार इस विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया और मोबाइल वितरण कार्यक्रम कराया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर नोडल अधिकारी डॉक्टर ब्रजकिशोर जी, वीरेश भदोरिया डॉक्टर अजय वर्मा, डॉक्टर योगेश साहू, डॉक्टर देवेंद्र खोखर, डाक्टर अभिषेक गौतम,डा कमलेश चौरसिया,डा कृष्ण बाबू,डा संजय वर्मा डा नीतू,डा पी०पी० सिंह,डा समरकान्त कुमार भारती,शिक्षणेत्तर कर्मचारी
मंगल सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, मंयक दीक्षित,वेद प्रकाश, संजय,धर्मदास,रामनरेश आदि लोग मौजूद रहे।