रिपोर्ट:विनोद यादव
गोरखपुर । 24 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गोरखपुर ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में अपनी विभागीय समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में की विशेष बैठक। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने किया संचालन जिला महामंत्री रामसूरत यादव व जिला कोषाध्यक्ष राममिलन पासवान ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह उपस्थित रहे। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने बताया कि अगर हमारा विभागीय सेवा नियमावली नहीं बनती है तो जल्द ही जिला व प्रदेश में धरना प्रदर्शन का कार्य किया जाएगा। रामसूरत यादव व राममिलन पासवान ने कहा कि जब तक हम लोगों को सफाई किट नहीं मिलेगी तब तक कोई भी कर्मचारी पन्नी विनने का काम नहीं करेगा।

सभी कर्मचारी साथियों को सदस्यता शुल्क व संघर्ष शुल्क जमा करना अनिवार्य है बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ,जिला महामंत्री रामसूरत यादव, जिला कोषाध्यक्ष राममिलन पासवान, मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह, परमेश्वर पासी, राजेश उर्फ खन्ना ,राजकुमार ,लालजी प्रसाद, बलराम गौतम, धनवंतरी प्रसाद बौद्ध, विजय कुमार, देवी प्रसाद ,बृजेश कुमार ,बलराम ,राकेश कुमार ,महिला संघ के जिला अध्यक्ष सविता सिंह, गीता देवी, मिरा देवी, आशा देवी, पिंटू कुमार, विजय कुमार, लालमन यादव, सुरेश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मण यादव, राम प्रवेश, जय गोविंद गौड़, राहुल पासवान ,चंद्रिका प्रसाद मौर्य, सिद्धार्थ, विनोद कुमार, गोविंद पांडे, शैलेश कुमार, श्याम सुंदर व समस्त ब्लाक अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री संप्रेक्षक उपस्थित रहे।