नई दिल्ली 5 दिसंबर 2023 : हिंदूवादी नेता श्री गंगा बख्श सिंह, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली भारत) ने कहा कि जिस प्रकार छल से करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की गई है इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं और मैं गृह मंत्रालय और पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि हमारे जो राष्ट्रवादी सनातनी नेताओं को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि आज कोई नई बात नहीं है हमेशा पीठ पीछे ही छुरा घोपने का काम किया गया है और सामने से इनकी औकात नहीं है
उन्होंने कहा माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी एवं पुलिस प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि हमारे महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक राज्यवर्धन सिंह परमार और हिंदूवादी नेता श्री गुरु जी राजू चंदेल जैसे लोगों को तत्काल प्रभाव से विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि राजवर्धन परमार को कई बार पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है इसको अनदेखा न किया जाए अभी कुछ साल पहले हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी को भी छल से मारा गया था आखिर कब तक यह खेल चलता रहेगा कौन है इसके पीछे खबरों के मुताबिक बिश्नोई गैंग है या फिर जनता के मुताबिक बड़े राजनेता आखिर कौन।
श्री सिंह ने कहा की राजवर्धन सिंह परमार ने मजार मुक्त भारत, कुतुब मीनार, ताज महल, अजमेर दरगाह, मुगलों के नाम पर रखे हुए मार्गों के नाम को बदलना, नशा मुक्त भारत, लव जिहाद मुक्त भारत ऐसे बहुत सारे मुद्दों को लेकर के जो मुहिम छेड़ी है उसको लेकर के जिहादियों के बार-बार धमकी भरे फोन आते रहते हैं आखिर केंद्र सरकार अनदेखा क्यों कर रही है कब तक हम वीरों को खोते रहेंगे
उन्होंने कहा कि हिंदुओं के भेष में ये जिहादी मुगलो एवं जयचंद की औलादें हैं अगर सरकारें ध्यान नहीं देती है तो हम सनातनी चुन-चुन कर सफाया भी करना जानते हैं क्योंकि तलवारें अभी भी सजाई हुई रखी हैं लेकिन चलाना नहीं भूले हैं न्यायपालिका डगमगा जाएगी फिर बाद में दोष मत देना इसलिए सभी राज्य सरकारें ध्यान से सुनिए हमें तलवार उठाने पर मजबूर ना करें और जल्द से जल्द सनातनी नेताओं को सुरक्षा प्रदान करें विशेष तौर पर गृहमंत्री अमित शाह जी से विनम्र निवेदन करते हैं
उन्होंने कहा कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या की कड़ी निंदा करता हूँ।
ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को अपनी श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों और समर्थकों को धैर्य प्रदान करें और राजस्थान पुलिस प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि 24 घंटे के अंदर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करे।