07.12.2023 MD news update……. 🖋️

(हरदोई)। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औरेनी गांव में आयोजित शिविर के दौरान बिजली विभाग की टीम पर गांव के तीन लोगों ने हमला कर दिया। घटना में अवर अभियंता घायल हो गए। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पलिया विद्युत उपकेंद्र में विपिन कुमार अवर अभियंता के पद पर तैनात हैं। विपिन के मुताबिक मंगलवार को हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के औरेनी गांव में विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना की जानकारी देकर बिजली के बिल जमा किए जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी शिवरतन, टिंकू सिंह और नीलू सिंह वहां आए और बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। घटना में अवर अभियंता विपिन कुमार घायल हो गए। उपखंड अधिकारी दयानंद शर्मा, टीजीटू सुनील कुमार, संविदाकर्मी नाजिम और मनोज कुमार, मीटर रीडर धीरज और विमलेश के साथ भी अभद्रता की गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। ऐसे में शिविर बंद कर दिया गया।पुलिस ने अवर अभियंता विपिन कुमार की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *