संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
स्योहारा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक – विकास दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सचिन कुमार के निर्देशन में लोकमनी डिग्री कॉलेज के मैदान में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सब जूनियर व सीनियर वर्ग में 100 मी, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 व 1500 मीटर र दौड़, लंबी कूद, वॉलीबॉल, कबड्डी गोला फेंक स्पर्धा में बालक व बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रांजल सांगवान, अनुराधा, सोनिया व 200 मीटर में वॉशका, निशा, अनुराधा प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। पुरुष सीनियर वर्ग में 1500 मीटर में अरुण, हिमांशु, मनीष व 800 मीटर में सोहेल, हिमांशु व सूरज प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। इसी प्रकार लंबी कूद बालक वर्ग में अरुण, राजेंद्र, रिपांशु व बालिकाओं में सोनिया, निशा व प्रांजल प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामकुमार, एडीओ पंचायत करुणा चौहान, एडीओ दिनेश सिंह, प्राचार्य लोकमनी डिग्री कॉलेज एके मिश्रा, दीपक चौहान व अन्य उपस्थित रहे।