संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,

स्योहारा: जमीयत उलेमा-ए हिंद शाख स्योहारा के बैनर तले लोगों की सेवा को सामने रखते हुए एक प्रोग्राम रखा गया जमीयत उलेमा शाख स्योहारा के अध्यक्ष हजरत मौलाना हकीम मुहम्मद कामिल साहब शहर इमाम स्योहारा के संरक्षण में जुमेरात का बाजार मस्जिद कलालान में बहुत निर्धन व मजबूर लोगों में ठन्ड से बचाव के लिए रजाई वित्रित की गई इस अवसर पर धार्मिक विद्वानों द्वारा जरूरतमंदों को चुनकर रजाई वित्रित की गई। रजाई वित्रित के अवसर पर जमीयत उलेमा शाख स्योहारा के अध्यक्ष ने कहा कि निर्धन व मजबूर लोगों की मदद और उनकी सेवा करना बहुत पुण्य का काम है,उनहों ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए हिंद तो अल्लाह ताला की कृपा से बहुत बड़े पैमाने पर निर्धन व पीड़ित और मजबूर लोगों की बगैर किसी भेद भाव के हर संभव सेवा करती है भले ही वे लोग किसी आस्मानी आपदा से पीड़ित हों, या किसी अन्य घटना से पीड़ित हों।

आज जमीयत उलेमा शाख स्योहारा की ओर से लगभग सो रजाई वित्रित की गई जमीयत उलेमा शाख स्योहारा के सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए हजरत शहर इमाम ने कहा कि माशाल्लाह आप लोग रब को राजी करने के लिए रजाई वित्रित कर रहे हैं। अल्लाह ताला आप सभी सदस्यों को इख्लास व लिल्लाहियत के धन से धनी करदे आमीन।और अगर अल्लाह ताला ने धन दिया है तो निर्धन व मजबूर लोगों की सहायता करते रहना चाहिए। और सामूहिक रूप से भी जमीयत उलेमा शाख स्योहारा के मंच से समय समय पर निर्धन व मजबूर लोगों की सहायता करते रहना चाहिए। मानवता की सेवा करना भी एक प्रकार की पूजा है इसलिए शहर के धनवान लोगों को खुद से, और जमीयत उलेमा शाख स्योहारा के माध्यम से भी निर्धन व मजबूर लोगों की सहायता करने में सहयोग करना चाहिए। रजाई वित्रित के अवसर पर शहर के गण माननीय धार्मिक विद्वान मौजूद रहैं। कातिब मुशाहिद हुसैन महासचिव जमीयत उलेमा शाख स्योहारा।हाफिज रईस अहमद कोषाध्यक्ष जमीयत उलेमा शाख स्योहारा।मौलाना अब्दुर्रहमान मजाहिरी उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा शाख स्योहारा।मौलाना शहाबुद्दीन मजाहिरी महासचिव जमीयत उलेमा धामपुर तहसील।मौलाना सरफराज अहमद साहब। मुफ्ती मुहम्मद मुस्तकीम कास्मी।मुफ्ती अली हसन कास्मी।मुफ्ती कफील अतहर स्योहारवी।मौलाना मुहम्मद सालिम स्योहारवी।मुफ्ती मुहम्मद उवैस कास्मी। कारी मुहम्मद रिजवान साहब। मुफ्ती मुहम्मद आसिम कास्मी।और अन्य धार्मिक विद्वान भी उपस्थित रहैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *