जिला क्राइम रिपोर्टर विशाल गुप्ता
बाराबंकी के मसौली में नहर विभाग की लापरवाही से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मसौली रजबहा नहर बांसा धरौली मार्ग के पास शनिवार को कट गई। किसानों ने नहर विभाग को सूचना दी। लेकिन विभाग ने दो दिन बीत जाने के बाद भी मरम्मत नहीं की।

नहर कटने से पानी खेतों में भर गया है। इससे राम नवल वर्मा की तीन बीघा, बिरजू वर्मा की दो बीघा और रामराज की एक बीघा मिर्च की फसल डूब गई है। चार दिन पहले नहरों में पानी आया था।किसान परेशान हैं। उन्होंने कई बार नहर विभाग से संपर्क किया। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।