वाराणसी से रिपोर्ट सहायक ब्यूरो सलीम जावेद
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शान्ती के साथ वी डी ए कालोनी रात नौ बजे से रात तीन बजे तक जुलूस गश्त किया। यह जुलूस अंजुमन पंजतनी शिवपुर की जानिब से चला।

जिस की शुरुआत मे एक मजलिस होने पर ज़ुलज़ना व अलम लेकर अंजुमन पंजतनी नौहा मातम करते हुए चला। वहीं दुलदुल घोड़े को लोग शिरनी खिलाने के लिए अपने-अपने घरों बाहर आकर खिलारहे थेअपने कदमी रास्ते गली से जब जुलुस कालोनी के रोड पहूंचा तो एक तकरीर हुई जिस के बाद अंजुमन पंजतनी ने नौहा मातम किया। जुलूस आगे बढ़ा कर मरहूम सैय्यद ज़हीर हसन के घर पर दूसरी तकरीर हुई तकरीर के बाद अंजुमन गुलज़ारें अब्बासिया शिवाला बनारस ने नौहा मातम किया।

रात तीन बजे तक बनारस की अंजुमनों ने नोहा मातम किया । वी डी ए कालोनी मे जिस रास्ते से जुलूस चलरहा था वहीं पूरे जगह पर शबील लगी हुई थी कहीं पानी शर्बत और चाय बिस्कुट नमकीन दूर दूर से आए हुए जायरीन को कमेटी वा मोहल्ले वाले सभी को खाना भी खिलाया जारहा था।