आज दिनांक 20- 12 -2023 को नगर पालिका परिषद सांडी सभागार में बोर्ड बैठक हुई इस बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित हुए|
1-4 करोड 55 लाख रुपए से नगर की सभी सड़कों का निर्माण कार्य|
2- नगर के अंतर्गत सभी खराब हैंडपंप रिबोर राज्य वित्त से|
3- नगर की सीमा के अंतर्गत जितने भी ई रिक्शा और सीएनजी ऑटो की लाइसेंस नगर पालिका द्वारा जारी होगी |
4-जल निकासी हेतु नाला निर्माण|
5- वंदन योजना के अंतर्गत नगर के सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार का कार्य|
6- 1 जनवरी से नगर पालिका परिषद सांडी द्वारा टैक्सी स्टैंड की शुरुआत की जाएगी इससे नगर के मुख्य मार्ग के आसपास बेतरतीब खड़े वाहन टैक्सी स्टैंड में खड़े किए जाएंगे बोर्ड द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया|
7- नगर पालिका परिषद सांडी का चयन आदर्श नगर पालिका में चयन किए जाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया|