रिपोर्ट:राहुल राव✍️
मध्यप्रदेश/नीमच । कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन ने अस्पताल के बाहर अवैध अतिक्रमण होने पर नाराजगी जताई और सीएमओ नीमच को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएमएचओ डॉ.एस.एस.बघेल, डॉ महेन्द्र पाटिल एंव चिकित्सकगण उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने अस्पताल परिसर में प्रायवेट एम्बुलेंस को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि प्रायवेट एम्बुलेंस अस्पताल परिसर के अन्दर खडी ना रहे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट को चालू करवाकर, जॉच करवाने और सभी कन्सटेटर की चेक करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो में जाकर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।