* बाराबंकी फतेहपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरा में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। आयोजक मीरा देवी ने बताया, कि नौ दिवसीय कथा में श्री कृष्णा जन्मोत्सव से लेकर संपूर्ण लीलाओं का वाचन लखनऊ से पधारे कथा व्यास सुधाकर मिश्र जी के मुखारविंद से श्रोता श्रवण कर रहे हैं। ग्राम पंचायत खैरा में चल रही नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में अनुराग म्यूजिकल ग्रुप की ओर से राधा कृष्ण, सुदामा, हनुमान जी महाराज, मां दुर्गा व अन्य विभिन्न प्रकार की झांकियां को भी दिखाया गया। झांकियां देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 23 दिसंबर को संपन्न होगी इसके बाद हवन पूजन का आयोजन व भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा सुनने के लिए आसपास के सैकड़ो की संख्या में लोग निरंतर ग्राम पंचायत खैरा भागवत पंडाल में पहुंच रहे हैं।