रिपोर्ट:मोनी शर्मा(शाहजहांपुर)

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर कांट
रामलीला मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए ।संगोष्ठी में बोलते हुए ददरौल क्षेत्र के विधायक मानवेंद्र सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना आयुष्मान स्मार्ट कार्ड समेत कई योजनाएं केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीब कमजोर तबके के लिए चलाई जा रही है जिसका लाभ भी प्रदेशवासियों को मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं देश के निचले स्तर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और कहा कि उनके द्वार हर व्यक्ति हर जरूरत मंद के लिए खुले है।वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही तरीके पालन किया जा रहा है जिसका लाभ नगर पंचायत की जनता को मिल रहा है।कोशिश की जा रही कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति लाभकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए । संगोष्ठी में बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मनारा बेगम के प्रतिनिधि एवं पुत्र पूर्व अध्यक्ष रईस मियां ने कहा प्रत्येक योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और इसमें सरकार पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है जनता ने जो उन पर भरोसा जताया है वह उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे वही संगोष्ठी में विभिन्न विभाग के स्टॉल भी लगाए गए थे। विधायक पुत्र अरविंद सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र रईस मिया द्वारा उज्ज्ला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को वितरित किए गए। जिससे कि आए हुए नगर पंचायत क्षेत्र से एवं ग्रामीण क्षेत्र से व्यक्तियों को कोई असुविधा न हो संगोष्ठी में नगर पंचायत के प्रधान लिपिक दानिश खान ,हरजीत चौहान ( निजी सहायक विधायक)मोहम्मद यासीन खान,वार्ड सभासद गिरीश मिश्रा धीरज अवस्थी ,अमीर हसन ,लालजीत राठौर, आदिल खान मो इरफान अली ,मुनीश, खालिद खान उर्फ पप्पू फोर्ड ,मोहम्मद नईम इंडेन गैस एजेंसी के मालिक अरविंद पांडे, शुशील शुक्ला सहित समस्त नगर के सभासद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *