जनपद-सिध्दार्थ नगर
रिपोर्ट- सूरज गुप्ता

सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्राम चौपाल ग्रांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी व सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल को बुके देकर स्वागत किया गया। ग्राम चौपाल ग्रांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सांसद ने कहा कि सभी अधिकारीगण ग्राम प्रधानो द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ पात्र लोगो को दिलाकर सफल बनाने का कार्य किया गया है इसके लिए बधाई पात्र है। सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा व ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केन्द्र प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है तथा उनकी समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कराया जा रहा है। जनपद में 636 अमृत सरोवर का निर्माण हो रहा है। गांव का विकास तभी संभव है जब गांव के अन्तिम व्याक्ति को योजनाओ का लाभ मिले। ग्राम चौपाल ग्रांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन कर लोगो की समस्याओ का समाधान कराया जा रहा है। जो पात्र लाभार्थी केन्द्र/प्रदेश सरकार से बंचित रह गये है उन्हें योजनाओ का लाभ दिलाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का काम किया जा रहा है। जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उनको विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। मनरेगा श्रमिक श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर श्रम कार्ड बनवा ले जिससे श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओ का लाभ मिल सके। कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाये। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानो को निर्देश देते हुए कहा कि गांव की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखे इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ अरूण कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ कृतिका अवस्थी, खण्ड विकास अधिकारी मिठवल सतीश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर आलोक दत्त उपाध्याय, सहायक विकास अधिकारी, नौगढ़, उसका बाजार, बर्डपुर, डुमरियागंज एवं भनवापुर, 14 ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी, 14 ग्राम प्रधान तथा 10 मनरेगा के कर्मचारियों तथा बेहतर कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *