रिपोर्ट:राहुल राव
रोहतक: 4 जनवरी: हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया विद्यावाचस्पति की अध्यक्षता में गांव लाखनमाजरा में स्व श्रीमति सरस्वती मितल धर्मपत्नी विजय कुमार मितल की स्मृति में 300 गरीब महिलाओं, बुजुर्गो को कम्बल वितरित किए गए।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि गौसेवक, समाजसेवी एवं मितल कॉटन विशिष्ट फैक्ट्री भिवानी रोड़ महम, मितल मार्बल हाऊस महम के मलिक विजय कुमार मितल, अति विशिष्ट अतिथि लाखन माजरा सी.एच.सी. के एस.एम.ओ. डॉ रणबीर सिंह गोठवाल, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत नान्दल के सरपंच जयप्रकाश नान्दल, समाज सेवी एवं समिति के संस्थापक रघबीर सिंह दहिया सेवानिवृत स्वास्थय निरीक्षक थे। समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन मनोहर लाल चांदीवाल ने मुख्यअतिथि विजय मितल को पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, वहीं विशिष्ट अतिथि रघबीर सिंह दहिया ने एस.एम.ओ. डॉ रणबीर गोठवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया विद्यावाचस्पति ने ग्राम पंचायत नान्दल के सरपंच जयप्रकाश नान्दल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सी.एच.सी. लाखनमाजरा के एस.एम.ओ. डॉ रणबीर गोठवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायाण सेवा है और गरीबों, असहायों, महिलाओं व बुजुर्गो, संत साधुओं की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।
ग्राम पंचायत नान्दल के सरपंच जयप्रकाश नान्दल ने इस अवसर पर कहा कि समिति जहाँ प्रतिवर्ष जरूरमतंद लोगों की जहाँ सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े, कम्बल, शाल आदि उपलब्ध कराती है वहीं निर्धन छात्रों को पाठ्य सामग्री समिति भेंट करती रहती है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि समाज सेवी विजय मितल एक सामाजिक, धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति है इसीलिए वे हर घड़ी, हर पल सामाजिक कार्यो में अग्रणीय रहते है। इस अवसर पर समिति महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्यामा भारती, सेवानिवृत सीडीपीओ दर्शना देवी, समिति महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव पिंकी कुमारी भौरिया, योगेश शास़्त्री, अजमेर सिंहमार, मास्टर नरेन्द्र छाछिया, अशोक भौरिया चांदी, नसीब, मनोहर लाल चांदीवाल, आशा देवी, सूरजमूखी सहित अनेक समिति पदाद्यिकारी भी मौजूद रहे। समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन मनोहर लाल चांदीवाल ने आए अतिथियों का परिचय कराया और उनका स्वागत किया।

जारीकर्ता
मनोहर लाल चांदीवाल
मो. 9671288737

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *