हरदोई। सरकारी राशन की दुकान पर फरवरी में राशनकार्ड धारकों को गेहूं, चावल के साथ बाजरा का भी वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को गेहूं चावल के साथ बाजरा के उठान निर्देश जारी किए है।
सरकारी राशन की दुकानाें पर कार्ड धारकों को निशुल्क चावल व गेहूं का वितरण किया जा रहा है। जिले में सात लाख 71 हजार 606 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें 1 लाख 17 हजार अंत्योदय राशन कार्ड धारक और छह लाख 53 हजार 879 पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक है। फरवरी से इन सभी राशनकार्ड धारकों को बाजरा का भी वितरण किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि फरवरी में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड नौ किलोग्राम गेहूं, 21 किलोग्राम चावल और पांच किलोग्राम बाजरा का वितरण किया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किग्रा गेहूं, तीन किग्रा चावल और एक किग्रा बाजरा का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजरा का वितरण फरवरी से किया जाएगा। जनवरी में गेहूं व चावल का ही वितरण होगा।