रिपोर्ट:रजनीश कुमार

अजीतमल क्षेत्र के गांव बिरहूनी में विद्युत उपखंड अजीतमल के नेतृत्व में चपटा फीडर के अवर अभियंता के के राठौर ने ओटीएस योजना का उपभोक्ताओं को लाभ देने के उद्देश्य से आज गांव मे कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराये।


उपखंड अधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता के के राठौर ने एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत विद्युत कैंप लगाया। जिसमें अवर अभियंता के के राठौर ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना को 16 जनवरी तक बड़ा दिया गया है। जिससे उपभोक्ता बड़ी संख्या अपना बिल जमा करवा कर ब्याज में छूट का लाभ ले सकते हैं। और आगे होने वाली डिस कनेक्सन और एफआईआर पर से भी बच सकते हैं।

इस योजना का लाभ घरेलू एवं नलकूप कोमर्सियल 1 किलो वाट से लेकर 3 किलो वाट तक के उपभोक्ता लाभ ले सकते हैं। विद्युत चोरी में किए गए मुकदमे में भी छूट का लाभ मिल रहा है। । इस अवसर पर अवर अभियंता के के राठौर, पंकज सिंह, विशाल मीटर रीडर नारायण मीटर रीडर, सौरभ, आजाद, प्रमोद आदि लाइन मेन उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *