उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में सुप्रसिद्ध गेल इंडिया कंपनी के नाम पर एक बर्खास्त लेखपाल ने ठगी का ऐसा जाल बिछाया की उसके जाल में आम आदमी से लेकर कई जनप्रतिनिधि नेता उद्योग पति फंसते चले गए। फर्जी नौकरी की शिकायत पर पुलिस ने इस शातिर ठग को उसके कार्यालय से धर दबोचा।जहां पुलिस ने बड़ी मात्रा में गेल कंपनी के फर्जी दस्तावेजों के साथ,तमाम कागजात, उपकरण और मोहरे भी बरामद की हैं।शातिर ठग है। पेशे से लेखपाल था जोकि इसी तरह फर्जी बाड़े के चलते बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन इस शातिर दिमांग के ठग ने एक नया ठगी का धंधा चुन लिया और भोले भाले लोगों को नौकरी का झांसा देकर बरगला कर लाखों रुपये ठग कर लोगों को बेवकूफ बनाता था लेकिन इस फर्जी नौकरी के बिछाए गए जाल में आज़ ख़ुद फंस गया।इसका शातिर ठग का नाम रामनरेश शुक्ला उर्फ नन्हे उर्फ रामास्वामी है।यह हरदोई जिले के कस्बा शाहबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।इस ठग ने गेल इंडिया कंपनी के नाम पर शाहजहांपुर के कस्बा निगोही में एक क्षेत्रीय कार्यालय खोला जिसमें निगोही व आसपास के रहने वाले कुछ बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिए और उनसे काम लेने लगा। इस शातिर नटवरलाल रामनरेश शुक्ला का असली मोटिव लोगो को गैस पाइप लाइन बिछाने के नाम पर ठगी करना तथा । बकायदा इसके लिए टेंडर फाइल कर ठेका दिलवाने के नाम पर रुपए ठगना तथा लोगों को ठगी का शिकार बनाना था। इसने काम करने वाले लोगो को 32 सौ करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बताकर लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर अपनें नाम पर डीडी बनबाकर जमा कराना था जिसमें कार्यालय में प्रति माह के हिसाब से गाड़ी लगवाने के नाम पर नई गाड़ियां खरीदकर लगवा दी लेकिन बदले में किसी को एक पैसा तक नहीं दिया गया। जिसके बाद निगोही के एक सपा नेता कयूम खान भी फंस गए जिसमें उनकी बेटी भी काम करनें लगी जहां दो माह बीत जानें के बाद सैलरी नहीं मिली तो उसे शक हुआ तो पता चला कि इस ऑफिस में अभी तक किसी को भी सैलरी नहीं मिली है। जिस पर कयूम खान को शक हुआ। तब उन्होंने इसकी जानकारी जुटाना शुरु कर दिया तो इस गौरख धंधे का मामला सामने आया। जिसमें पता चला कि गेल इंडिया कंपनी का कोई कार्यालय शाहजहांपुर में संचालित ही नहीं है। इस पर कयूम खान ने एसपी अशोक कुमार मीणा से मिलकर शिकायत की।एसपी ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी तो मामला सही पाया गया। जिस पर एसपी ने सीओ सदर एवं थाना निगोही पुलिस के साथ कार्यालय में छापा मारने के आदेश दिए जिसमें मौक़े पर रामनरेश शुक्ला उर्फ रामास्वामी को पकड़ लिया गया।इस दौरान पुलिस को मौक़े पर गेल इंडिया कंपनी के फर्जी लैटर पैड,गैस अथोर्टी ऑफ इंडिया के रोड मैप,गैस अथोर्टी ऑफ इंडिया के 20 फर्जी नियुक्ति पत्र,रिज्यूम,फर्जी आधार कार्ड,कंप्यूटर,मोबाइल के साथ और भी अन्य सामान बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *