अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन।
रोहित सेठ
आदर्श फाऊंडेशन नशा मुक्ति केंद्र क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आज NER स्टेडियम लहरतारा मैं आयोजित हुआ आज के मुख्य अतिथि माननीय श्री अनुराग द्विवेदी एमडी आदर्श फाऊंडेशन नशा मुक्ति केंद्र रामनगर एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री संजय चतुर्वेदी जी अशोक सोनकर जी अतुल सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर बनारस शहर के सीनियर खिलाड़ी संजय पॉल प्रमोद राय धीरज राय राजेश उदय राज शर्मा आदि मैच के अंपायर अनित एवं राजेश राय रहे लोग उपस्थित रहे मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की गई उद्घाटन के बाद अवधूत बाबा सिद्धार्थ गौतम राम सेवा न्यास के तत्वाधान में अंडर 14 मैच खेला गया जो मैच राज इंग्लिश स्कूल वर्सेस निशुल्क क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया निशुल्क क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर बनाया जिसमें सबसे ज्यादा रन सनी ने 83 रन का योगदान दिया बाद में बल्लेबाजी करने उतरी राज क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी 72 रन पर ही ऑल आउट हो गई निशुल्क क्रिकेट एकेडमी 121 रनों से मैच को जीत लिया मैच के उपरांत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राय स्पोर्ट्स की तरफ से सनी को दिया गया आदर्श फाऊंडेशन नशा मुक्ति केंद्र की तरफ से आज अंदर 17 का मैच खेला गया स्काई क्रिकेट अकादमी फूलपुर बनाम ब्लॉसम हाउस स्कूल के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लासम हाउस स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ब्लॉसम स्कूल की टीम 178 रन 8 विकेट पर बना पाई जिसमें सबसे ज्यादा रन गौरव चौहान ने 84 रन बनाएं बाद में बल्लेबाजी करने उतरी फूलपुर की टीम 115 रन बनाकर 20 ओवर में ऑल आउट हो गई जिसमें सबसे ज्यादा रन अमन ने 32 उमेश ने 15 रन और करण ने 19 रन बनाए इस प्रकार से ब्लॉसम स्कूल की टीम 64 रन से मैच को जीत लिया मैच के उपरांत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राय स्पोर्ट्स की तरफ से सरोज राय ने ब्लॉसम स्कूल के 84 रन बनाने वाले गौरव चौहान को दिया गया
मैच के उपरांत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान आयोजित सचिन सरोज राय ने धन्यवाद देकर किया