रिपोर्ट:विकास मिश्रा
लखीमपुर खीरी।स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” के नारे के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई, 2016 को उज्ज्वला योजना शुरू की थी। इस योजना में भारत सरकार एलपीजी कनेक्शन देती है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों, विशेषकर महिलाओं, को सुरक्षित रूप से गैस का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करना है। उन्हें प्रदूषणमुक्त, स्वस्थ, और सुरक्षित रसोई देना है। योजना के माध्यम से गरीब महिलाएं मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकती हैं, जो सुरक्षित रूप से खाना पकाने के लिए उपयोग हो सकता है।
आपको बता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश भर में गरीब परिवारों को उज्ज्वला कनेक्सन फ्री में दिए जा रहे है । जिसमे पात्र व्यक्तियों को लगातार उज्ज्वला के माध्यम से बिना किसी रुपए के गैस कनेक्सन दिया जा रहा है जिससे क्षेत्र में गरीब परिवारों को गैस की सुविधा मिल सके । सिलेंडर पाकर लोगों के चहरे पर खुशी साफ देखी जा सकते है । इसी योजना के तहत मां वैष्णो इंडियन ग्रामीण वितरक खमरिया पंडित में महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए।
इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारक, चरावाह, अति पिछड़े, छह हजार रुपये मासिक आय, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने और आर्थिकर रूप से बेहद कमजाेर 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को कनेक्शन दिया जाता है। एलपीजी कनेक्शन मिलने के बाद साल में 12 सिलेंडर भरवाने की सुविधा मिलती है। 937.50 रुपये में सिलेंडर भरवाया जाता है। 300 रुपये की सब्सिडी खाते में भेजी जाती है।